Art and Cultural Heritage

संस्कृति किसी भी देश के विकास में कला का महत्‍वपूर्ण योगदान होता है। यह साझा दृष्टिकोण, मूल्य, प्रथा एवं एक निश्चित लक्ष्य को दिखाता है। सभी आर्थिक, सामाजिक एवं अन्य गतिविधियों में संस्कृति एवं रचनात्मकता का समावेश होता है। विविधताओं का देश, भारत अपनी विभिन्न संस्कृतियों के लिए जाना जाता है।भारत में गीत-संगीत, नृत्य, नाटक-कला, लोक परंपराओं, कला-प्रदर्शन, धार्मिक-संस्कारों एवं अनुष्ठानों, चित्रकारी एवं लेखन के क्षेत्रों में एक बहुत बड़ा संग्रह मौजूद है जो मानवता की ‘अमूर्त सांस्कृतिक विरासत’ के रूप में जाना जाता है। इनके संरक्षण एवं उत्थान तथा प्रसार हेतु भारत सरकार के नीति निर्देशानुसार रेडियो सरगम द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम निर्माण किये जाते हैं ।

Art & Culture

Leadership training to youth

विभिन्न प्रकार के नेतृत्व हैं जो युवा नेतृत्व प्रशिक्षण युवाओं को विकसित करने और समझने में मदद कर सकते हैं। कई लोकप्रिय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सिखाई गई कुछ बुनियादी अवधारणाओं में संघर्ष प्रबंधन, संचार, लक्ष्य निर्धारण और उपलब्धि, और व्यक्तिगत नैतिकता की एक मजबूत भावना शामिल है। कई नेतृत्व कार्यक्रमों का लक्ष्य युवाओं को कौशल विकसित करने में मदद करना है जो उन्हें पारस्परिक संबंधों में और समुदाय, व्यवसाय, राजनीतिक या नैतिक नेताओं के रूप में अच्छी तरह से सेवा प्रदान कर सकने में मदद दे।

Skill Development

भारत को युवाओं का देश कहा जाता है ऐसे में यह बेहद जरुरी हो जाता है की वे अपने स्किल्स का विकास करें ताकि उसके माध्यम से वे खुद के जीवन में बदलाव लाने के साथ देश को भी आर्थिक रूप से मजबूती ला सकें।

कौशल भारत अभियान का उद्देश्य स्वयं सफल बनाने के साथ साथ भारत से बहु-आयामी समस्याओं का निराकरण करना भी है , इसी को ध्यान में रखते हुए रेडियो सरगम स्किल डेवलपमेंट के प्रोग्राम बनाता है

Women Empowerment

महिला सशक्तिकरण में ये ताकत है कि वो समाज और देश में बहुत कुछ बदल सकें। वो समाज में किसी समस्या को पुरुषों से बेहतर ढ़ंग से निपट सकती है। वो देश और परिवार के लिये अधिक जनसंख्या के नुकसान को अच्छी तरह से समझ सकती है। अच्छे पारिवारिक योजना से वो देश और परिवार की आर्थिक स्थिति का प्रबंधन करने में पूरी तरह से सक्षम है। आंगनवाड़ी , ग्राम पंचायत स्तर पर रेडियो सरगम की टीम पहुँचकर उन्ही महिलाओं से उन्ही के सामाजिक उत्थान के कार्यक्रम निर्माण करते हैं | 

Proper development of children

प्रत्येक बच्चे के पास शिक्षा, खेल – कूद मनोरंजन और संस्कृतिक क्रियाकलापों के माध्यम से शारीरिक, मानसिक और संवेदनात्मक विकास का अधिकार है ताकि वह अपने व्यक्तित्व का विकास अपनी सर्वोत्तम क्षमता के अनुरूप कर सके।

जैसे –जैसे बच्चों की आयु महीनों और वर्षों में बढ़ती जाती है, उनका विकास शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक रूप से होता है, उनमें समझने और सीखने की क्षमता (संज्ञात्मक कौशल) का विकास होने लगता है। हमारे बच्चों के विकास और उनकी संवृद्धि में विशेष रूप से प्रत्येक आयु वर्ग के अनुसार व्यावहारिक ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का निर्माण करना हमारी प्राथमिकता है ।

Community Voice

सामुदायिक रेडियो लाभ कमाने के लिए नहीं होते, यह तो व्यक्ति विशेष, समूह और समुदायों की अपनी विविध कहानियों को कहने, अनुभवों को बांटने की प्रक्रिया को सुगम बनाते हैं और संचार माध्यम से सम्पन्न दुनिया में सक्रिय और संचार माध्यम के सहयोगी बनते हैं।

Elimination of evils

सामाजिक बुराइयों व कुरुतियों का उन्मूलन तभी संभव है जब की समाज मे स्वयं लोग आगे आए व कुरूतियों के खिलाफ माहौल बनाये । बाल विवाह , मृत्यु भोज , विधवा स्त्री पर पाबंदी,जैसे गंभीर मामलों के विरुद्ध लोगो को जाग्रती जरूरी है | सामाजिक बुराइयों व कुरुतियों का उन्मूलन तभी संभव है जब की समाज मे स्वयं लोग आगे आए व कुरूतियों के खिलाफ माहौल बनाये । बाल विवाह , मृत्यु भोज , विधवा स्त्री पर पाबंदी,जैसे गंभीर मामलों के विरुद्ध लोगो की जाग्रती जरूरी है ।
रेडियो सरगम की टीम इन्ही मुद्दों को देखकर ही कार्यक्रम बनाते हैं ।

Good Governance

प्रभावी व कुशल प्रशासन,
नागरिकों के जीवन-स्तर में सुधार,

उत्तरदायी, मैत्रीपूर्ण एवं नागरिकों की देखभाल करने वाला प्रशासन,
जवाबदेही सुनिश्चित करने वाला प्रशासन,
सुचना एवं अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता प्रदान करने वाला प्रशासन,
परिणाम देने वाला प्रशासन,
लोकसेवाओं की गुणवत्ता में सुधार वाला प्रशासन,
भ्रष्टचार से राहत दिलाने वाला प्रशासन,
ई-गवर्नेस पर आधरित नागरिक और सरकार को आमने-सामने लेन वाला प्रशासन।
रेडियो सरगम टीम इन्ही सब बिन्दुओ को विशेष ध्यान में रखकर सरकार ओर शासन के जिम्मेदार व्यक्तिओ से समय समय पर चर्चा करने का प्रयास करते हैं ।