About Radio Sargam
रेडियो सरगम की स्थापना 15 अप्रैल 2018 को की गई थी. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा सामुदायिक रेडियो स्टेशन का लाइसेंस प्राप्त होने के बाद रेडियो सरगम 90.8 एफ़एम का प्रथम प्रसारण 07 नवंबर 2019 को शुरू किया गया था . हमारी टीम ने अनवरत इस दिशा में निस्वार्थ भाव से भारत सरकार की नीति निर्देशानुसार कार्य प्रारंभ किया , हमारा उद्देश्य इंदौर तथा आसपास के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र दोनों परिवेश को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करना है. हमने विशेष रूप से ग्रामीण महिलाओं की दिनचर्या को देखते हुए उन्हीं की रुचि को ध्यान में रखकर कार्यक्रम प्रारंभ किए . हमारी टीम के सभी सदस्य ग्रामीणों के बीच में ही समय व्यतीत कर उनकी समस्याओं व दिनचर्या को देखते हुए समाधान कारक कार्यक्रम बनाकर उनकी सहभागिता सुनिश्चित करते हैं. स्थानीय भाषा व संस्कृति पर विशेष ध्यान देकर ही कार्यक्रमों का निर्माण किया जाता है . युवाओं की वर्तमान में जो परिस्थितियां हैं उनको देखते हुए विभिन्न विशेषज्ञों के माध्यम से सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया जाता है . बच्चों के मानसिक शारीरिक व नैतिक उत्थान हेतु उपयोगी सामग्री एकत्रित कर सर्वांगीण विकास कार्यक्रम बनाने हेतु हमारी टीम सदैव सेवारत रहती है |
Radio Sargam was established on 15 April 2018. The first broadcast of Radio Sargam 90.8 FM was started on 07 November 2019 after the community radio station was licensed by the Ministry of Information and Broadcasting, Government of India. Our team relentlessly started work in this direction according to the policy guidelines of the Government of India, our aim is to prepare programs keeping in view the environment of both Indore and the surrounding urban and rural areas. Especially considering the daily routine of rural women, we started programs keeping in mind their interest. All the members of our team spend time in the middle of the villagers, keeping in view their problems and routines, ensure their participation by making solution factor programs. Programs are prepared by paying special attention to the local language and culture. In view of the present circumstances of the youth, efforts are made to give a positive message through various experts. Our team is always in service to make all round development program by collecting useful material for mental, physical and moral upliftment of children.